Gillu lesson quiz part 1/ गिल्लू कूटप्रश्न /very important

Gillu lesson‌ quiz part 1 इस पोस्ट के अंतर्गत गिल्लू पाठ से संबंधित कूटप्रश्न Multiple Choice Quiz Questions पूछे गए है। ये सारे प्रश्न Very important हैं। न सिर्फ पाठ को समझने के लिए बल्कि परीक्षा की दृष्टी से भी ये प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं।

अत: आपसे निवेदन है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले जिस पृष्ठ पर कूट प्रश्न पूछे गये हैं उसे आप एक बार जरूर पढ़ें। आपकी सुविधा के लिए उस पाठांश की जानकारी निम्न प्रकार है-

Gillu lesson‌ quiz part 1 :

gillu lesson quiz part 1, very important for 10th class students
gillu lesson quiz part 1, very important for 10th class students

Gillu पाठ से संबंधित पाठांश :

अचानक एक दिन सबेरे कमरे से बरामदे में आकर मैंने देखा दो कौए एक गमले के चारों ओर चोंचों से छुआ छुओवल जैसा खेल खेल रहे हैं। यह – काकभुशुण्डि भी विचित्र पक्षी है एक साथ समादरित, अनादरित, अति सम्मानित, अति अवमानित।

हमारे बेचारे पुरखे न गरुड़ के रूप में आ सकते हैं, न मयूर के न हंस के। उन्हें पितरपक्ष में हमसे कुछ पाने के लिए काक बनकर ही अवतीर्ण होना पड़ता है। इतना ही नहीं, हमारे दूरस्थ प्रियजनों को भी अपने आने का मधुर संदेश इनके कर्कश स्वर में ही देना पड़ता है। दूसरी ओर हम कौआ और काँव-काँव करने को अवमानना के अर्थ में ही प्रयुक्त करते हैं।

मेरे काकपुराण के विवेचन में अचानक बाधा आ पड़ी, क्योंकि गमले और दीवार की संधि में छिपे एक छोटे से जीव पर मेरी दृष्टि रुक गयी । निकट जाकर देखा, गिलहरी का एक छोटा सा बच्चा है, जो सम्भवतः घोंसले से – गिर पड़ा है और अब कौए जिसमें सुलभ आहार खोज रहे हैं ।

काकद्वय की चोंचों के दो घाव उस लघुप्राण के लिए बहुत थे, अतः वह निश्चेष्ट – सा गमले से चिपका पड़ा था । सबने कहा, कौए की चोंच का घाव लगने के बाद यह बच नहीं सकता, अतः इसे ऐसे ही रहने दिया जावे।

परन्तु मन नहीं माना उसे हौले से उठाकर अपने कमरे में लायी, फिर रुई से रक्त पोंछकर घावों पर पेन्सिलिन का मरहम लगाया। कई घंटे के उपचार के उपरान्त उसके मुँह में एक बूँद पानी टपकाया जा सका। तीसरे दिन वह इतना अच्छा और आश्वस्त हो गया कि मेरी उँगली अपने दो नन्हें पंजों से पकड़कर, नीले काँच के मोतियों जैसी आँखों से इधर-उधर देखने लगा।

Gillu lesson quiz part 1

Q1. गिल्लू पाठ को इसने लिखा है-

  • महादेवी वर्मा
  • भगवतीचरण वर्मा
  • भीष्म साहनी
  • मुंशी प्रेमचंद

Q2. कौए इसका चक्कर लगा रहे थे-

  • पेड़ का
  • दीवार का
  • गमले का
  • घर का

Q3. इनमें से कौन छुआ-छुऔवल खेल खेल रहे थे-

  • बच्चे
  • गिलहरियाँ
  • गरूड़ पक्षी
  • कौए

Q4. लेखिका ने इसे विचित्र पक्षी कहा है-

  • कबूतर को
  • कौए को
  • कोयल को
  • गरूड़ को

Q5. लेखिका ने कौए को यह कहा है-

  • समादरित, अनादरित
  • सम्मानित, अवमानित
  • शांत, अशांत
  • प्रथम दो उत्तर सही हैं

Q6. हमारे पुरखे इस रूप में अवतीर्ण होते हैं-

  • गरूड़
  • मयूर
  • हंस
  • काक

Q7. काक इस स्वर में संदेश भेजता है-

  • करकश स्वर
  • करक स्वर
  • कर्कश स्वर
  • कर्कश सवर

Q8. हम इसे अवमानना के अर्थ में देखते हैं-

  • कौआ
  • काँव-काँव
  • ऊपर के दोनो उत्तर सही हैं
  • ऊपर के सभी उत्तर गलत हैं

Q9. मेरे … विवेचन में अचानक बाधा आ पड़ी।

  • गरूड़ पुराण के
  • अग्नि पुराण के
  • काक पुराण के
  • ऊपर के सभी उत्तर गलत हैं

Q10. गिलहरी का बच्चा यहाँ छिपा था-

  • गमले और पेड़ की संधि में
  • गमले और दीवार की संधि में
  • गमले और दिवार की संधि में
  • गमले और पौधे की संधि में

Q11. गिलहरी का बच्चा यहाँ से गिर पड़ा होगा-

  • छत के ऊपर से
  • अपने घोंसले से
  • पेड़ के ऊपर से
  • लेखिका के हाथ से

Q12. कौए इसे खाना चा रहे हैं-

  • गिलहरी के बच्चे को
  • चावल के दाने को
  • चने की दाल को
  • ऊपर के सभी उत्तर सही हैं

Q13. वह निश्चेष्ट-सा …. चिपका पड़ा था।

  • पेड़ से
  • दीवार से
  • गमले से
  • छत से

Q14. गिलहरी के बच्चे को देखकर सबने यह कहा-

  • इसे चोंच का घाव लग चुका है
  • यह बच नहीं सकता
  • इसे ऐसे ही रहने दिया जाए
  • ऊपर के सभी उत्तर सही हैं

Q15. घायल गिलहरी को देखकर लेखिका ने यह सोचा-

  • इसे बचाने का प्रयास नहीं करना है
  • इसे बचाने का प्रयास करना है
  • इसे वहीं छोड़ देना अच्छा है
  • इसे बचाकर क्या फायदा

Q16. लेखिका ने इससे रक्त पोंछा-

  • कपड़े से
  • ब्रश से
  • रुई से
  • ऊपर के सभी उत्तर सही हैं

Q17. लेखिका ने घांवों पर यह लगाया-

  • साबुन
  • बैंडेज
  • ऊपर के दोनों उत्तर सही हैं
  • पेन्सिलिन का मरहम

Q18. कई घंटे के बाद लेखिका ने गिलहरी के मुँह में यह डाला-

  • एक बूँद दूध
  • एक बूँद टॉनिक
  • एक बूँद पानी
  • ऊपर के सभी उत्तर गलत हैं

Q19. गिलहरी को स्वस्थ होने के लिए इतना समय लगा-

  • दो दिन
  • तीन दिन
  • चार दिन
  • पाँच दिन

Q20. गिलहरी की आँखें इस तरह दिखाई देती थीं-

  • नीले काँच की तरह
  • मोतियों की तरह
  • ऊपर के दोनो उत्तर सही हैं
  • ऊपर के सभी उत्तर गलत हैं

Gillu lesson quiz part 1 – sheet:

Gillu lesson quiz part 1 conclusion:

अब तक आपने इस Gillu lesson quiz part 1 में भाग लिया है। मुझे उम्मीद है कि आपको इस प्रतियोगिता के प्रश्न पसंद आए होंगे। अगर आप हमसे कुछ पूछना या कहना चाहते हैं, तो जरूर निम्न कमेंट्स बाक्स में अपने विचार लिखिए।

Gillu lesson quiz part 1 अतिरिक्त जानकारी:


Source : Rk karnataka hindi youtube channel

10वीं कक्षा से संबंधित अन्य Quiz में अवश्य भाग लें:

Visited 1,290 times, 1 visit(s) today

Leave a comment

error: Content is protected !!