Samay ki pehchan notes, very important notes,10th hindi poem

इस लेख में Samay ki pehchan notes को बहुत ही बढ़िया तरीके से लिखा गया है। सभी प्रश्नों को ध्यान से समझकर सारे उत्तरों को लिखा गया है। ताकि आपके कोई डाउट्स न रहें ।

Samay ki pehchan notes (10th hindi poem) यह Class 10 के छात्रों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस Samay ki pehchan कविता पर आनेवाले वार्षिक परीक्षा में एक से लेकर दो-तीन प्रश्नों को जरूर पूछा जाएगा। इसलिए इस Samay ki pehchan notes की तैयारी करना बहुत ही ज्यादा अनिवार्य है‌।

Samay ki pehchan notes

Samay ki pehchan notes
Samay ki pehchan notes

I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

1. कवि के अनुसार मनुष्य को सुख कब नहीं मिलता ?

उत्तर : कवि के अनुसार मनुष्य को सुख तब नहीं मिलता जब वह समय को नष्ट कर देता है।

2. बहाने बनाने का प्रमुख कारण क्या है ?

उत्तर : बहाने बनाने का प्रमुख कारण है आलस ।

3. समय किसका दिया हुआ अनुपम धन है ?

उत्तर : समय भगवान का दिया हुआ अनुपम धन है ।

4. कवि किस पर विश्वास करने को कहते हैं ?

उत्तर : कवि अपने आत्मा पर विश्वास करने को कहते हैं ।

5. समय के खोने से क्या होता है ?

उत्तर : समय के खोने से पछताना पडता है ।

Samay ki pehchan notes video

Source : Rk karnataka Hindi

II. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :

1. मनुष्य के लिए सुख की प्राप्ती कब संभव है ?

उत्तर : सुसमय पर मन लगाकर जिस कार्य को करना है उस कार्य को पूर्ण करने से मनुष्य के लिए सुख की प्राप्ती संभव है ।

2. समय का सदुपयोग कैसे करना चाहिए ?

उत्तर : आलस को छोड़कर, सुसमय पर मन लगाकर जिस कार्य को करना है उस कार्य को पूर्ण करना ही समय का सदुपयोग करना है ।

3. कविता के अंतिम चार पंक्तियों में कवि क्या कहना चाहते हैं ?

उत्तर : कविता के अंतिम चार पंक्तियों में कवि यह कहना चाहते हैं कि- “जिस काम को आपको करना है उस काम के प्रति आपका ध्यान रहना चाहिए। अपने आप पर विश्वास रखते हुए शंकाओं से दूर रहना चाहिए। ऐसा उचित अवसर आपको दोबारा नहीं मिलेगा अगर खो दिया तो हमेशा पछताओगे।”

III. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

Samay ki pehchan notes fill in the blanks
Samay ki pehchan notes fill in the blanks
  1. जो करना है, करो अभी कल हो क्या जाने ?
  2. चाहो तुम क्यों नहीं चक्रवर्ती भी हेके ?
  3. यही समय ही अहो तुम्हारा शुभ जीवन है ।
  4. खोकर पीछे इसे सर्वथा पछताओगे ।

IV. अनुरूपता :

Samay ki pehchan notes anurupata
Samay ki pehchan notes anurupata
  1. आलस : परिश्रम :: नष्ट : लाभ
  2. जानो : मानो :: लगा दो : बना दो
  3. धन : निर्धन :: दिया : खोया
  4. जीवन : मरण :: खोना : पाना

V. जोड़कर लिखिए :

  1. उद्‍योगी        सुसमय
  2. आलस          बहाना
  3. जीवन           पल – पल
  4. समय           अनुपम धन
  5. द्रव्य             समता

VI. तुकांत शब्दों को लिखिए :

  1. बहाने – नहाने
  2. समता – क्षमता
  3. धन – मन
  4. लगा दो – भगा दो
  5. जानो – मानो
  6. पाओगे – जाओगे

VII. शब्दों का शुध्द रूप लिखिए :

Samay ki pehchan notes correct word
Samay ki pehchan notes correct word
  1. चकरवरती – चक्रवर्ती
  2. चिता – चिंता
  3. नश्ट – नष्ट
  4. अलास – आलस
  5. सरवथा – सर्वथा
  6. सयम – समय

VIII. उदाहरण के अनुसार शब्द लिखिए :

Samay ki pehchan notes shabda likhiye
Samay ki pehchan notes shabda likhiye

समय  सुसमय

  1. पुत्र – सुपुत्र
  2. फल – सुफल
  3. मन – सुमन
  4. योग्य – सुयोग्य
  5. यश – सुयश
  6. नाद – सुनाद
  7. मति – सुमति

IX. समय के महत्व से संबंधित निम्नलिखित दोहा और कविताओं को पढ़िए और लिखिए।

1. काल करै सो आज कर, आज करै सो अब,
पल में परलय होवेगा, बहुरि करेगा कब।

2. उठ जाग मुसाफिर भोर भई,
अब रैन कहाँ जो सोवत है।
जो सोवत है सो खोवत है,
जो जागत है सो पावत है।

3. जो आज करना सो अब करले।

4. जब चिड़िया चुग गयी खेत,
तब पछताये क्या होवत है।

X. अपने अध्यापक की सहायता से इसे पूर्ण कीजिए :

  • एक पहर = 3 घंटे
  • एक दिन = 24 घंटे
  • एक सप्ताह = 7 दिन
  • एक पक्ष = 15 दिन
  • एक मास = 30 दिन
  • एक साल = 365 दिन

XI. तालिका में महीनों का नाम लिखिए :

30 आनेवाले महिनों में हरा रंग, 31 आनेवाले महिनों में पीला रंग, 28/29 आनेवाले महिनों में लाल रंग भरिए :
Samay ki pehchan notes months name
Samay ki pehchan notes months name

Conclusion

जैसे कि आप ऊपर इस लेख को पढ़ चुके हैं। इस Samay ki pehchan notes के अंतर्गत एक अंक के प्रश्न से संबंधित तथा दो – तीन अंक से संबंधित उत्तर, रिक्त स्थान पूर्ण कीजिए, अनुरूपता, जोड़कर लिखना, शब्दों का शुद्ध  रूप, तुकांत शब्द, उदाहरण के अनुसार लिखिए, समय से संबंधित दोहा एवं कविताएं साल के माह आदि  अंशों से संबंधित उत्तरों पर बहुत ही विस्तार रूप  से लिखा गया है।

प्रिय छात्रों आपसे निवेदन है कि आप इस Samay ki pehchan notes को ठीक से पढ़ाई कर इसका अभ्यास करें‌। ताकि आनेवाले वार्षिक परीक्षा में आपको पूर्ण अंक मिल सकें। इस Samay ki pehchan notes से संबंधित आपके कोई Doubts या विचार हो तो जरूर निम्न Comments box में लिखें।

FAQs बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

 

  1. 1. कवि सियारमशरण गुप्त के अनुसार मनुष्य को सुख कब नहीं मिलता ?

    उत्तर : कवि सियारमशरण गुप्त के अनुसार मनुष्य को सुख तब नहीं मिलता जब वह समय को नष्ट कर देता है।

  2. 2. बहाने बनाने का प्रमुख कारण क्या है ?

    उत्तर : बहाने बनाने का प्रमुख कारण है आलस ।

  3. 3. समय किसका दिया हुआ अनुपम धन है ?

    उत्तर : समय भगवान का दिया हुआ अनुपम धन है ।

  4. 4. कवि किस पर विश्वास करने को कहते हैं ?

    उत्तर : कवि अपने आत्मा पर विश्वास करने को कहते हैं ।

  5. 5. समय के खोने से क्या होता है ?

    उत्तर : समय के खोने से पछताना पडता है ।

  6. 6. मनुष्य के लिए सुख की प्राप्ती कब संभव है ?

    उत्तर : सुसमय पर मन लगाकर जिस कार्य को करना है उस कार्य को पूर्ण करने से मनुष्य के लिए सुख की प्राप्ती संभव है ।

  7. 7. समय का सदुपयोग कैसे करना चाहिए ?

    उत्तर : आलस को छोड़कर, सुसमय पर मन लगाकर जिस कार्य को करना है उस कार्य को पूर्ण करना ही समय का सदुपयोग करना है ।

अच्छे अंक के लिए इन Notes को जरूर पढ़िए

अतिरिक्त जानकारी
Visited 2,573 times, 35 visit(s) today

2 thoughts on “Samay ki pehchan notes, very important notes,10th hindi poem”

Leave a comment

error: Content is protected !!