Prarthana hindi poem quiz/10 amazing questions/are you ready

इस पोस्ट के अंतर्गत ‘Prarthana hindi poem quiz’ से संबंधित Multiple Choice Quiz Questions पूछे गए हैं।

यह Quiz छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें भाग लेकर छात्र अपने अंक एवं कविता से संबंधित अपनी समझ को जन पाएंगे। अत: आपसे निवेदन है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले जिस पृष्ठ पर कूट प्रश्न पूछे गये हैं उसे आप एक बार जरूर पढ़ें। आपकी सुविधा के लिए उस कवितांश की जानकारी निम्न प्रकार है-

Quiz प्रतियोगिता एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसके लिए छात्रों को संबंधित पाठ या कविता के सभी अंशों की तैयारी करनी पडती है। अगर छात्र ठीक तरह से तैयारी कर  Quiz में भाग लेते हैं तो उन्हें निम्न प्रकार के लाभ होते हैं –

Quiz से होनेवाले लाभ :

  • कवितांश संबंधित जानकारी प्राप्त करना।
  • प्रतियोगिता में भाग लेने की सीख प्राप्त करना।
  • कविता के विषय को गहनता से समझना।
  • परीक्षा तैयारी में जुड़ना।
  • अपने सामर्थ्य को जानना आदि।

Prarthana hindi  poem quiz :

Prarthana hindi poem quiz 8th
Prarthana hindi poem quiz

Prarthana hindi  poem quiz – कविता :

सच बोलें सच बात विचारें ।
भले काम पर जीवन वारें ।।

मिलकर रहें, नियम अपनाएँ ।
बीती बातों को बिसराएँ ।।

छोटे-बड़े सभी मिल जाएँ ।
गिरे हुए को तुरत उठाएँ।।

करें किसी का न अपमान ।
ऐसी ही मति दो भगवान ।।

एक रहें सद्भाव रखें हम ।
देश-देश में मान रखें हम ।।

हठ छोड़ें, संयम अपनाएँ ।
मातृभूमि पर बलि – बलि जाएँ ।।

Prarthana hindi poem quiz sheet :

Conclusion :

अबतक आपने Prarthana hindi poem quiz में भाग लेकर अपने Marks को जाना होगा। उपर्युक्त Quiz में जिन छात्रों को 06 अंक से ऊपर Marks मिले हैं तो, उनको मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं। इससे काम अंक प्राप्त करने वाले छात्र पुन : प्रयास कर अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करें। Best of luck.

8वीं कक्ष से संबंधित अतिरिक्त जानकारी :

अतिरिक्त जानकारी :


Source : Jotform youtube channel

Visited 212 times, 1 visit(s) today

Leave a comment

error: Content is protected !!