Shiksha poem notes/8th class/hindi notes/very important notes

Shiksha poem notes इस लेख में 8वीं कक्षा हिंदी विषय से संबंधित शिक्षा कविता के सभी अभ्यास उत्तरों को बहुत ही अच्छी तरह से लिखा गया है। 

यह Shiksha poem notes छात्रों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसकी तैयारी करने पर छात्र कविता को बहुत ही अच्छी तरह से समझ पाएंगे । साथ ही परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे ।  

Shiksha poem notes

shiksha poem notes
shiksha poem notes

1. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

1. शिशु ने रो-रोकर क्या सीखा है ?

उत्तर : शिशु ने रो-रोकर हँसना सीखा है।

2. शिशु ने लघु होकर क्या सीखा है ?

उत्तर : शिशु ने लघु होकर बढ़ना सीखा है।

3. शिशु ने चलना कैसे सीखा है ?

उत्तर : शिशु ने गिर-गिरकर चलना सीखा है।

4. शिशु ने सब कुछ कहाँ आकर सीखा है ?

उत्तर : शिशु ने सब कुछ दुनिया में आकर सीखा है।

5. चंगों ने क्या सीखा है ?

उत्तर : चंगो चढ़ना सीखा है।

6. मुरली ने गाना कैसे सीखा है ?

उत्तर : मुरली ने अपना उर छेदकर गाना सीखा है।

7. वारिधरों ने पानी बरसाना कैसे सीखा है ?

उत्तर : वारिधरों ने मिट-मिटकर पानी बरसाना सीखा है।

8. नदियों ने बहना कैसे सीखा है ?

उत्तर : नदियों ने तरु गिरिवर से गिर – गिरकर बहना सीखा है।

II. दो – तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :

1. शिशु ने दुनिया में आकर पहले क्या-क्या सीखा है और कैसे सीखा है ?

उत्तर : शिशु ने दुनिया में आकर पहले रो-रोकर हँसना सीखा है । और उसके बाद गिर-गिरकर चलना सीखा है।

2. पानी कैसे बरसता है ? नदियाँ कैसे बहती हैं ?

उत्तर : वारीधरों  के मिटने के कारण पानी बरसता है। और तरु गिरिवर से गिर – गिरकर नदियाँ बहती है।

III. अनुरूप शब्द लिखिए :

  1. चंग : चढ़ना :: वारिधर : बादल
  2. दुनिया : जगत :: उर : सीना
  3. नदी : बहना :: मुरली : गाना
  4. भूख – प्यास : शब्द युग्म :: मिट – मिटकर : द्विरुक्ति शब्द

IV. जोड़कर लिखिए :

  1. शिशु        हँसना
  2. गिरिवर    नदी
  3. चंग         चढ़ना
  4. गाना       मुरली

V. Shiksha poem notes – विलोम शब्द :

  1. रोना x हँसना
  2. चढ़ना x उतरना
  3. मिटना x बनना
  4. गिरना x उठना

VI. अन्य वचन रूप लिखिए :

  1. नदी – नदियाँ
  2. मुरली – मुरलियाँ
  3. वाणी – वाणियाँ
  4. स्मृति – स्मृतियाँ

VII. पर्यायवाची शब्द लिखिए :

  1. शिशु – बालक
  2. दुनिया – जगत
  3. वारिधर – बादल
  4. चंग – पतंग

VIII. तारवाले, थापवाले अन्य संगीत साधनों की सूचि :

तारवाले थापवाले अन्य संगीत साधन
सितार तबला मुरली
वीणा डफली बीन
गिटार ढोलक शहनाई
सारंगी घटम् हारमोनियम
Shiksha poem notes – music instruments list

IX. नमूने के अनुसार सही वर्तनीवाले शब्द लिखिए :

shiksha poem notes - sahi shabd
shiksha poem notes

1) दुनिया

2) शिशु

3) मुरली

4) गिर

X. आठ नदियों के अधूरे नाम दिए गए हैं । उन्हें पूरा कीजिए  :

( मंदाकिनी, घाघरा, कावेरी, गंडक, महानंदा, अलकनंदा, यमुना, कोसी )

shiksha poem notes - rivers name
shiksha poem notes
  1. अलकनंदा
  2. मंदाकिनी
  3. यमुना
  4. कावेरी
  5. घाघरा
  6. गंडक
  7. कोसी
  8. महानंदा

XI. इस कविता की अंतिम चार पंक्तियाँ  कंठस्थ कीजिए :

मिट-मिटकर वारिधरों ने,
पानी बरसाना सीखा।
तरु गिरिवर से गिर-गिरकर,
नदियों ने बहना सीखा।

पूरक वाचन

पढ़िए और लिखिए :

फूलों से हम हँसना सीखें
और कली से मुसकाना।
पत्तों से मस्ती में झूमें,
डाली से झुक झुक जाना।

सीखें सीख मस्त नदियों से,
जीवन में बहते जाना।
बोली सीखें हम कोयल से,
मधुर गीत हरदम गाना।

चंदामामा से हम सीखें,
शीतलता बरसाना।
और मेघ से सीखें हम सब,
सूखे को सरसा देना।

ऐसी सीख सदा हम सीखें,
जिससे जीवन हरा रहे।
शिक्षाएँ हों नित ऐसी ही,
जिनसे जीवन भरा रहे।

1) फूल और कली से हमने क्या सीखा है ?

उत्तर : फूलों से हँसना और कली से मुसकाना सीखा है।

2) नदी और कोयल से क्या सीख सकते हैं ?

उत्तर : नदियों से मस्त बहते जाना और कोयल से बोली और मधुर गीत हरदम गाना सीख सकते हैं।

3) चंदामामा तथा मेघ हमें क्या सिखाते हैं ?

उत्तर : चंदामामा हमें शीतलता बरसाना और मेघ हमें सूखे को सरसा देना सिखाते हैं।

4) हमें किस प्रकार की सीख की आवश्यकता है ?

उत्तर : जिससे जीवन हरा रहे और जिनसे जीवन भरा रहे ऐसी सीख की आवश्यकता है।

Shiksha poem notes – Conclusion :

हमें उम्मीद है कि इस Shiksha poem notes को पढ़कर कविता संबंधि आपके सारे डाउट्स समाप्त हो चुके होंगे। अगर आपको इस लेख के बारे में कुछ कहना हो तो जरूर कमेंट्स कीजिएगा। 

FAQs – बार – बार पूछे जानेवाले प्रश्न :

  1. 1. शिशु ने रो-रोकर क्या सीखा है ?

    उत्तर : शिशु ने रो-रोकर हँसना सीखा है।

  2. 2. शिशु ने लघु होकर क्या सीखा है ?

    उत्तर : शिशु ने लघु होकर बढ़ना सीखा है।

  3. 3. शिशु ने चलना कैसे सीखा है ?

    उत्तर : शिशु ने गिर-गिरकर चलना सीखा है।

  4. 4. शिशु ने सब कुछ कहाँ आकर सीखा है ?

    उत्तर : शिशु ने सब कुछ दुनिया में आकर सीखा है।
     

  5. 5. चंगों ने क्या सीखा है ?

    उत्तर : चंगो चढ़ना सीखा है।

  6. 6. मुरली ने गाना कैसे सीखा है ?

    उत्तर : मुरली ने अपना उर छेदकर गाना सीखा है।

  7. 7. वारिधरों ने पानी बरसाना कैसे सीखा है ?

    उत्तर : वारिधरों ने मिट-मिटकर पानी बरसाना सीखा है।

  8. 8. नदियों ने बहना कैसे सीखा है ?

    उत्तर : नदियों ने तरु गिरिवर से गिर – गिरकर बहना सीखा है।

अतिरिक्त जानकारी :

Source : Smarter Everyday Youtube Channel

8वीं कक्ष से संबंधित अतिरिक्त जानकारी :

Visited 407 times, 1 visit(s) today

Leave a comment

error: Content is protected !!