इस पोस्ट के अंतर्गत 10th Hindi ‘Mathrubhumi poem quiz’ से संबंधित Multiple Choice Quiz Questions पूछे गए है।
यह Mathrubhumi poem quiz कविता को समझने तथा आनेवाले परीक्षा के लिए बहुत ही लाभदायक है। इस कविता से संबंधित अपने ज्ञान को जाँचने के लिए इसमें जरूर भाग लें।
Mathrubhumi poem quiz
आपसे निवेदन है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले जिस पृष्ठ पर कूट प्रश्न पूछे गये हैं उसे आप एक बार जरूर पढ़ें। आपकी सुविधा के लिए उस कवितांश की जानकारी को निम्न रूप में लिखा गया है।
Mathrubhumi poem quiz : कविता
मातृ-भू, शत शत बार प्रणाम !
अमरों की जननी, तुमको शत शत बार प्रणाम !
मातृ-भू, शत-शत बार प्रणाम ।
तेरे उर में शायित गांधी, बुद्ध और राम,
मातृ-भू शत शत बार प्रणाम ।
हरे-भरे हैं खेत सुहाने,
फल- फूलों से युत वन – उपवन,
तेरे अंदर भरा हुआ है
खनिजों का कितना व्यापक धन ।
मुक्त – हस्त तू बाँट रही है
सुख-संपत्ति, धन-धाम,
मातृ-भू, शत-शत बार प्रणाम ।
एक हाथ में न्याय-पताका,
ज्ञान – दीप दूसरे हाथ में,
जग का रूप बदल दें, हे माँ,
कोटि-कोटि हम आज साथ में
गूँज उठे जय-हिंद नाद से सकल नगर और ग्राम,
मातृ-भू, शत-शत बार प्रणाम ।
Mathrubhumi poem quiz sheet
प्रिय छात्रों निम्न Sheet पर Start Click कर आप Quiz में भाग ले सकते हैं। Best of luck.
इस कविता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निम्न लेखों को जरूर पढ़ें।
Source : Rk Karnataka Hindi
Conclusion
अब तक आपने इस Mathrubhumi poem quiz के अंतर्गत कविता से संबंधित सभी अंशों पर अपने उत्तर एवं उससे संबंधित Result को देखा है।
प्रिय छात्रों आपको इस Quiz में 15 से अधिक अंक मिलें हैं तो मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएँ। इससे कम मिले हैं तो कोई बात नहीं दोबारा प्रयास कीजिए।
अगर आप इस Mathrubhumi poem quiz से संबंधित कोई विचार या Quiz में प्राप्त अंकों को बताना चाहते हैं तो जरूर Comments box में लिखिएगा।
FAQs बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
1. कवि किसे प्रणाम कर रहे हैं ?
उत्तर : कवि मातृभूमि को प्रणाम कर रहे हैं।
2. भारत माँ के हाथों में क्या है ?
उत्तर : भारत माँ के हाथों में न्याय पताका तथा ज्ञान-दीप हैं।
3. आज माँ के साथ कौन है ?
उत्तर : आज माँ के साथ कोटि-कोटि भारतवासी हैं।
4. सभी ओर क्या गूँज उठा है ?
उत्तर : सभी ओर जय-हिंद के नाद का गूँज उठा है।
5. भारत के खेत कैसे हैं ?
उत्तर : भारत के खेत हरे-भरे तथा सुहाने हैं।
6. भारत भूमि के अंदर क्या-क्या भरा हुआ है ?
उत्तर : भारत भूमि के अंदर खनिजों का व्यापक धन भरा हुआ है।