Jay jay bharat mata poem quiz part 1/amazing quiz questions पोस्ट में बहुत ही बढ़िया प्रश्न पूछे गए हैं। हर प्रश्न के लिए चार-चार विकल्प सुझाए गए हैं। जिनमें से सही उत्तर का चयन कर Submit करना है।
Jay jay bharat mata poem quiz part 1
9वीं कक्षा तृतीय भाषा हिंदी विषय से संबंधित जय-जय भारत माता कवितांश पर Quiz प्रश्न का आयोजन हुआ है। आपसे अनुरोध है कि आप जरूर इस Jay jay bharat mata poem quiz part 1 श्रंखला में भाग लेकर कविता संबंधित अपने ज्ञान की जांँच करें।
Jay jay bharat mata poem quiz part 1 का लाभ:
-
कवितांश संबंधित जानकारी प्राप्त करना।
-
प्रतियोगिता में भाग लेने की सीख प्राप्त करना।
-
कविता के विषय को गहनता से समझना।
-
परीक्षा तैयारी में जुड़ना
-
अपने सामर्थ्य को जानना आदि।
Jay jay bharat mata poem quiz part 1 कवितांश:
जय जय भारत माता ।
ऊँचा हिया हिमालय तेरा
उसमें कितना स्नेह भरा
दिल में अपने आग दबाकर
रखता हमको हरा-भरा,
सौ-सौ सोतों से बह-बहकर
है पानी फूटा आता,
जय जय भारत माता ।
कमल खिले तेरे पानी में
धरती पर हैं आम फले,
इस धानी आँचल में देखो
कितने सुंदर भाव पले,
भाई-भाई मिल रहें सदा ही
टूटे कभी न नाता,
जय जय भारत माता ।
तेरी लाल दिशा में ही माँ
चंद्र-सूर्य चिरकाल रहें,
तेरे पावन आँगन में
अंधकार हटे और ज्ञान मिले,
मिलजुल कर ही हम सब गाएँ
तेरे यश की गाथा,
जय जय भारत माता ।
Conclusion:
हमें उम्मीद है कि आपको यह Jay jay bharat mata poem quiz part 1 पोस्ट पसंद आया होगा। इससे संबंधित आपके कोई Doubts हो तो जरूर Comments कीजिएगा।
Related sources :
अवश्य देखिए :
Jay jay bharat mata poem summary video
Source : Rk Karnataka Hindi youtube channel