Quiz in hindi / jay jay bharat mata 2/ 9th class / hindi mcq

कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया “Quiz in Hindi / jay jay bharat mata 2 / 9th Hindi” आपके हिंदी विषय ज्ञान को परखने का एक अद्भुत अवसर है। यह Quiz in hindi jay jay bharat mata 2 कविता पर आधारित है और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं, जो आपके विषय की समझ का व्यापक मूल्यांकन करते हैं।


इस Quiz in hindi में भाग लेने पर न केवल आप अपने knowledge को जान पाएंगे, बल्कि प्रत्येक प्रश्न तथा उनसे संबंधित उत्तर को पढ़ने के बाद आपके सीखने के अनुभव में भी बढ़ोत्तरी होगी।

चाहे आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या खुद को चुनौती देना चाहते हों, यह Quiz in hindi jay jay bharat mata 2 से संबंधित विषय की आपकी समझ को गहरा करने के लिए एक अति उत्तम उपाय है। अभी क्विज़ लें और देखें कि आप जय जय भारत माता 2 के बारे में कितना जानते हैं!

अत: आपसे निवेदन है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले जिस पृष्ठ पर Quiz in hindi / jay jay bharat mata 2 कूट प्रश्न पूछे गये हैं उसे आप एक बार जरूर पढ़ें। आपकी सुविधा के लिए उस कवितांश  की जानकारी निम्न परिच्छेदों में दी गई है।

Quiz in hindi / jay jay bharat mata 2

quiz in hindi jay jay bharat mata 2 9th hindi
quiz in hindi jay jay bharat mata 2 9th hindi

Quiz in hindi / jay jay bharat mata 2 – कवितांश :

जय जय भारत माता ।
ऊँचा हिया हिमालय तेरा
उसमें कितना स्नेह भरा
दिल में अपने आग दबाकर
रखता हमको हरा-भरा,
सौ-सौ सोतों से बह-बहकर
है पानी फूटा आता,
जय जय भारत माता ।


कमल खिले तेरे पानी में
धरती पर हैं आम फले,
इस धानी आँचल में देखो
कितने सुंदर भाव पले,
भाई-भाई मिल रहें सदा ही
टूटे कभी न नाता,
जय जय भारत माता ।

तेरी लाल दिशा में ही माँ
चंद्र-सूर्य चिरकाल रहें,
तेरे पावन आँगन में
अंधकार हटे और ज्ञान मिले,
मिलजुल कर ही हम सब गाएँ
तेरे यश की गाथा,
जय जय भारत माता ।

उपर्युक्त कवितांश से कूट प्रश्न में भाग लेकर, आपको उनमें से सही उत्तर का चयन कर Submit करना है। यह पूर्ण होने पर अंत में आप Result देखकर अपने स्तर को जाँच सकते हैं।

Quiz in hindi / jay jay bharat mata 2- sheet :



Quiz in hindi / jay jay bharat mata 2 – Conclusion :

प्रिय छात्रों अब तक आपने इस Quiz in hindi / jay jay bharat mata 2 प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छे अंक प्राप्त किए होंगे। हमे उम्मीद है कि आपके ये प्रश्न पसंद आए होंगे। इस लेख से संबंधित अगर आप कुछ पूछना चाहते हो तो जरूर Comments लिखिएगा। Best Of Luck

अवश्य भाग लें :

पाठ से संबंधित अतिरिक्त जानकारी :


Source : Rk Karnataka Hindi Youtube channel
Visited 678 times, 1 visit(s) today

Leave a comment

error: Content is protected !!