Kashmiri seb quiz 1/10th class hindi mcq quiz/very important

Kashmiri seb quiz 1/10th class hindi mcq quiz/very important इस पोस्ट के अंतर्गत कश्मीरी सेब पाठ से संबंधित 20 Multiple Choice Quiz Questions पूछे गए है। ए सारे प्रश्न बहुत ही बढ़िया हैं। अगर आप पाठ को पूरी तरह से पढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो आप अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे।

अत: आपसे निवेदन है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले जिस पृष्ठ पर Kashmiri seb quiz 1 कूट प्रश्न पूछे गये हैं उसे आप एक बार जरूर पढ़ें। आपकी सुविधा के लिए उस पाठांश की जानकारी निम्न परिच्छेदों में दी गई है।

Kashmiri seb quiz 1

kashmiri seb quiz 1
kashmiri seb quiz 1

Kashmiri seb quiz 1 – पाठांश :

कल शाम को चौक में दो-चार ज़रूरी चीजें खरीदने गया था। पंजाबी मेवाफरोशों की दूकानें रास्ते ही में पड़ती हैं। एक दूकान पर बहुत अच्छे रंगदार, गुलाबी सेब सजे हुए नज़र आये। जी ललचा उठा।

आजकल शिक्षित समाज में विटामिन और प्रोटीन के शब्दों में विचार करने की प्रवृत्ति हो गई है। टोमाटो को पहले कोई भी न पूछता था। अब टोमाटो भोजन का आवश्यक अंग बन गया है।

गाजर भी पहले गरीबों के पेट भरने की चीज़ थी। अमीर लोग तो उसका हलवा ही खाते थे; मगर अब पता चला है कि गाजर में भी बहुत विटामिन हैं ; इसलिए गाजर को भी मेजों पर स्थान मिलने लगा है।
सेब के विषय में तो यह कहा जाने लगा है कि एक सेब रोज़ खाइए तो आपको डॉक्टरों की ज़रूरत न रहेगी । डॉक्टर से बचने के लिए हम निमकौड़ी तक खाने को तैयार हो सकते हैं। सेब तो रस और स्वाद में अगर आम से बढ़कर नहीं है तो घटकर भी नहीं। सेब को यह स्थान मिल चुका है। अब वह केवल स्वाद की चीज़ नहीं है, उसमें गुण भी हैं।

हमने दूकानदार से मोल -भाव किया और आध सेर सेब माँगे। दूकानदार ने कहा- बाबूजी, बड़े मज़ेदार सेब आए हैं, खास कश्मीर के । आप ले जाएँ, खाकर तबीयत खुश हो जायेगी । मैंने रुमाल निकालकर उसे देते हुए कहा चुन-चुनकर रखना।

उपर्युक्त पाठांश से कूट प्रश्न में भाग लेकर, आपको उनमें से सही उत्तर का चयन कर Submit करना है। यह पूर्ण होने पर अंत में आप Result देखकर अपने स्तर को जाँच सकते हैं।

Kashmiri seb quiz 1 sheet :

Kashmiri seb quiz 1 – Conclusion :

प्रिय छात्रों अब तक आपने इस Kashmiri seb quiz 1 प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छे अंक प्राप्त किए होंगे। हमे उम्मीद है कि आपके ये प्रश्न पसंद आए होंगे। इस लेख से संबंधित अगर आप कुछ पूछना चाहते हो तो जरूर Comments लिखिएगा। Best Of Luck

अवश्य भाग लें :

पाठ से संबंधित अतिरिक्त जानकारी :


Source : Rk Karnataka Hindi Youtube channel


Source : Rk Karnataka Hindi Youtube channel
Visited 638 times, 1 visit(s) today

Leave a comment

error: Content is protected !!