Gillu lesson quiz part 2 इस पोस्ट के अंतर्गत गिल्लू पाठ से संबंधित कूटप्रश्न Multiple Choice Quiz Questions पूछे गए है। ये सारे प्रश्न Very important हैं। न सिर्फ पाठ को समझने के लिए बल्कि परीक्षा की दृष्टी से भी ये प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं।
अत: आपसे निवेदन है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले जिस पृष्ठ पर कूट प्रश्न पूछे गये हैं उसे आप एक बार जरूर पढ़ें। आपकी सुविधा के लिए उस पाठांश की जानकारी निम्न प्रकार है-
Gillu lesson quiz part 2 :
Gillu पाठ से संबंधित पाठांश :
परंतु मन नहीं माना उसे हौले से उठाकर अपने कमरे में लायी, फिर रुई से रक्त पोंछकर घावों पर पेन्सिलिन का मरहम लगाया। कई घंटे के उपचार के उपरान्त उसके मुँह में एक बूंद पानी टपकाया जा सका। तीसरे दिन वह इतना अच्छा और आश्वस्त हो गया कि मेरी उँगली अपने दो नन्हें पंजों से पकड़कर, नीले काँच के मोतियों जैसी आँखों से इधर-उधर देखने लगा ।
तीन – चार मास में उसके स्निग्ध रोयें, झब्बेदार पूँछ और चंचल चमकीली आँखें सबको विस्मित करने लगीं। हम उसे गिल्लू कहकर बुलाने लगे। मैंने फूल रखने की एक हल्की डलिया में रुई बिछाकर उसे तार से खिड़की पर लटका दिया।
दो वर्ष वही गिल्लू का घर रहा। वह स्वयं हिलाकर अपने घर में झूलता और अपनी काँच के मनकों-सी आँखों से कमरे के भीतर और खिड़की से बाहर न जाने क्या देखता – समझता रहता था। परन्तु उसकी समझदारी और कार्य- कलाप पर सबको आश्चर्य होता था।
जब मैं लिखने बैठती तब अपनी ओर मेरा ध्यान आकर्षित करने की उसे इतनी तीव्र इच्छा होती थी कि उसने एक अच्छा उपाय खोज निकाला।
वह मेरे पैर तक आकर सर से परदे पर चढ़ जाता और फिर उसी तेजी से उतरता। उसका यह दौड़ने का क्रम तब तक चलता, जब तक मैं उसे पकड़ने के लिए न उठती।
कभी मैं गिल्लू को पकड़कर एक लंबे लिफाफे में इस प्रकार रख देती कि उसके अगले दो पंजों और सिर के अतिरिक्त सारा लघु मात लिफाफे के भीतर बंद रहता। इस अद्भुत स्थिति में कभी-कभी घंटों मेज़ पर दीवार के सहारे खड़ा रहकर वह अपनी चमकीली आँखों से मेरा कार्य-कलाप देखा करता । भूख लगने पर चिक चिक करके मानो वह मुझे सूचना देता और काजू या बिस्कुट मिल जाने पर उसी स्थिति में लिफाफे से बाहरवाले पंजों से पकड़कर उसे कुतरता रहता ।
फिर गिल्लू के जीवन का प्रथम वसंत आया बाहर की गिलहरियां खिड़की की जाली के पास आकर चिक-चिक करके न जाने क्या कहने लगीं। गिल्लू को जाली के पास बैठकर अपनेपन से बाहर झाँकते देखकर मुझे लगा कि इसे मुक्त करना आवश्यक है।
मैंने कीलें निकालकर जाली का एक कोना खोल दिया और इस मार्ग से गिल्लू ने बाहर जाने पर सचमुच ही मुक्ति की साँस ली। इतने छोटे जीव को घर में पले कुत्ते – बिल्लियों से बचाना भी एक समस्या ही थी। मेरे कमरे से बाहर जाने पर वह भी खिड़की की खुली जाली की राह बाहर चला जाता और दिन भर गिलहरियों के झुण्ड का नेता बना, हर डाल पर उछलता कूदता रहता और ठीक चार बजे वह खिड़की से भीतर आकर अपने झूले में झूलने लगता।
मुझे चौंकाने की इच्छा उसमें न जाने कब और कैसे उत्पन्न हो गयी थी । कभी फूलदान के फूलों में छिप जाता, कभी परदे की चुन्नट में और कभी सोनजुही की पत्तियों में।
Gillu lesson quiz part 2 sheet :
Gillu lesson quiz part 2 – conclusion:
अब तक आपने इस Gillu lesson quiz part 2 में भाग लिया है। मुझे उम्मीद है कि आपको इस प्रतियोगिता के प्रश्न पसंद आए होंगे। अगर आप हमसे कुछ पूछना या कहना चाहते हैं, तो जरूर निम्न कमेंट्स बाक्स में अपने विचार लिखिए।
Gillu lesson quiz part 2 अतिरिक्त जानकारी:
- Gillu lesson quiz part 1/ गिल्लू कूटप्रश्न /very important
- गिल्लू प्रश्नोत्तर/Gillu lesson notes/very important answers
- Gillu lesson notes video
10वीं कक्षा से संबंधित अन्य Quiz में अवश्य भाग लें:
- Mathrubhumi poem quiz/20 amazing questions/मातृभूमि quiz
- Kashmiri seb quiz 1/10th class hindi mcq quiz/very important
- Quiz in hindi / kashmiri seb 2 / 10th hindi / very important
- Quiz in hindi / kashmiri seb 3 / 10th hindi / very important