Mera bachpan notes, मेरा बचपन नोट्स, 10th very important !!

इस पोस्ट में Mera bachpan notes आपके लिए बहुत ही विस्तार से लिखा गया है। यह मेरा बचपन नोट्स  10th class (SSLC) के छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस Mera bachpan lesson से वार्षिक परीक्षा में 3-4 अंक आ सकते हैं। ऐसे में अच्छे Notes की जरूरत पड़ेगी। अतः आपकी सहायता के लिए ही इस पोस्ट को लिखा गया है।

Mera bachpan notes//मेरा बचपन नोट्स//10th very important !!

mera-bachpan-notes
mera-bachpan-notes

I.Mera bachpan notes एक वाक्य के उत्तर:

1. अब्दुल कलाम जी का जन्म कहाँ हुआ ?

उत्तर :- अब्दुल कलाम जी का जन्म रामेश्वरम्‍ (तमिलनाडु) में हुआ ।

2. अब्दुल कलाम जी बचपन में किस घर में रहते थे ?

उत्तर :- अब्दुल कलाम जी बचपन में अपने पुश्चैनी घर में रहते थे ।

3. अब्दुल कलाम जी के बचपन में दुर्लभ वस्तु क्या थी ?

उत्तर :- अब्दुल कलाम जी के बचपन में दुर्लभ वस्तु पुस्तकें थी ।

4. जैनुलाबदीन ने कौन-सा काम शुरू किया ?

उत्तर :- जैनुलाबदीन ने लकड़ी की नौकाएँ बनाने का काम शुरू किया ।

5. अब्दुल कलाम जी के चचेरे भाई कौन थे ?

उत्तर :- अब्दुल कलाम जी के चचेरे भाई शम्सुद्‍दीन थे ।

II. Mera bachpan notes दो-तीन वाक्य के उत्तर:

dr.a.p.j.abdul kalam
dr.a.p.j.abdul kalam(Mera bachpan notes)

1. अब्दुल कलाम का बचपन बहुत ही निश्चिंतता और सादगी में बितने के कारण लिखिए ।

उत्तर :- अब्दुल कलाम के पिता एक आडंबरहीन व्यक्ति थे और सभी अनावश्यक चिजों से
दूर रहते थे। पर घर में सभी आवश्यक चीज़ें समुचित मात्रा में सुलभता से
उपलब्ध थीं । इस कारण से अब्दुल कलाम का बचपन बहुत ही निश्चिंतता और
सादगी में बिता ।

2. आशियम्मा जी अब्दुल कलाम को खाने में क्या-क्या देती थीं ?

उत्तर :- आशियम्मा जी अब्दुल कलाम को खाने में चावल, सुगंधित स्वादिष्ट सांबार, घर का बना अचार एवं नारियल की ताज़ी चटनी देती थीं ।

3. जैनुलाबदीन नमाज़ के बारे में क्या कहते थे ?

उत्तर :- जैनुलाबदीन नमाज़ के बारे में यह कहते थे कि- ‘जब तुम नमाज़ पढ़ते हो तो तुम अपने शरीर से इतर ब्रह्मांड का एक हिस्सा बन जाते हो; जिसमें दौलत, आयु,
जाति या धर्म-पंथ का कोई भेदभाव नहीं होता।’

4. जैनुलाबदीन ने कौन-सा काम शुरू किया ?

उत्तर :- स्थानीय ठेकेदार अहमद जलालुद्‍दीन के साथ मिलकर जैनुलाबदीन ने नौकाएँ बनाने
का काम शुरू किया। ये नौकाएँ तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम्‍ से धनुषकोडि तक लाने-ले
जाने के काम आती थीं ।

Mera bachpan notes video

Source : Rk Karnataka Hindi

III. Mera bachpan notes चार-पाँच वाक्य के उत्तर :

1. शम्सुद्‍दीन अखबारों के वितरण का कार्य कैसे करते थे ?

उत्तर :- शम्सुद्‍दीन रामेश्वरम्‍ में अखबारों के एकमात्र वितरक थे और इस एजेंसी को अकेले
ही चलाते थे। प्रति दिन अखबार रामेश्वरम्‍ स्टेशन पर सुबह की ट्रेन से पहुँचते थे,
जो पामबन से आती थी। रामेश्वरम्‍ में अखबारों की जुमला एक हज़ार प्रतियाँ
बिकती थीं।

IV. इन मुहावरों पर ध्यान दीजिए :

  1. पौ फटना = प्रभात होना
  2. काम आना = काम में आना, इस्तेमाल होना

V. अन्य वचन रूप लिखिए :

  1. बच्चा – बच्चे
  2.  गली – गलियाँ
  3. केला – केले
  4. नौका – नौकाएँ
  5. प्रतियाँ – प्रति
  6. पुस्तकें – पुस्तक

VI. विलोम शब्द लिखिए :

  1. बहुत x थोड़ा
  2. शाम x सुबह
  3. सफल x असफल
  4. अच्छा x बुरा
  5. बड़ा x छोटा
  6. अपना x पराया

VII.Mera bachpan notes जोड़कर लिखिए :

 क्रं.सं  अ  आ
 1  मेरे पिता  जैनुलाबद्‍दीन
 2  मद्रास राज्य  तमिलनाडु
 3  शम्सुद्‍दीन  चचेरे भाई
 4  अहमद जलालुद्‍दीन  अंतरंग मित्र
 5  पक्का दोस्त  रामानंद शास्त्री

VIII. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

  1. आशियम्मा उनकी आदर्श जीवनसंगिनी थीं।
  2. रामेश्वरम्‍ प्रसिध्द तीर्थस्थल है।
  3. पुजारी पक्षी लक्ष्मण शास्त्री मेरे पिताजी के अभिन्न मित्र थे।
  4. अखबार एजेंसी को अकेले शम्सुद्‍दीन ही चलाते थे।
  5. अहमद जलालुद्‍दीन की मेरी बड़ी बहन ज़ोहरा के साथ शादी हो गई।

IX. Mera bachpan notes अनुरूपता :

  1. गांधीजी : राष्ट्रपिता :: अब्दुल कलाम : राष्ट्रपति
  2. जलालुद्‍दीन : जीजा :: शम्सुद्‍दीन :: चच्रेरे भाई
  3. ट्रेन : भू-यात्रा :: नौका : जल-यात्रा
  4. हिंदू : मंदिर :: इस्लाम : मसजिद

X. सही शब्द से खाली स्थान भरिए :

1. अब्दुल कलाम का जन्म ………… में हुआ ।

अ) चेन्नै

आ) बेंगलूरु

इ) रामेश्वरम्

ई) श्रीरंगम्

Ans : इ) रामेश्वरम्

2. रामेश्वरम्‍ में प्रतिष्टित ………… मंदिर है ।

अ) विष्णु

आ) अय्यप्पा

इ) हनुमान

ई) शिव

Ans : ई) शिव

3. जैनुलाबदीन की दिनचर्या …………. के पहले शुरू होती थी ।

अ) पौ फटने

आ) सूर्यास्त

इ) दोपहर

ई) शाम

Ans : अ) पौ फटने

4. अहमद जलालुद्‍दीन अब्दुल कलाम को  …………… कहकर पुकारा करते थे ।

अ) अब्दुल

आ) आज़ाद

इ) राष्ट्रवादी

ई) कलाम

Ans : आ) आज़ाद

XII. पर्यायवाची शब्द लिखिए :

  1. घर – आलय
  2. बुनियाद – नींव
  3. शाम – संध्या
  4. शरीर – गात
  5. दोस्त – मित्र

XI. वाक्यों में प्रयोग कीजिए :

  1. जीवन संगिनी = आशियम्मा जैनुलाबदीन के लिए आदर्श जिवन संगिनी थीं।
  2. पुश्तैनी घर = अब्दुल कलाम बचपन में अपने पुश्तैनी घर में रहते थे ।
  3. प्रसिध्द = प्रतिष्ठित शिव मंदिर के कारण रामेश्वरम्‍ प्रसिध्द तीर्थस्थल है ।
  4. दिनचर्या = जैनुलाबदीन की दिनचर्या सुबह चार बजे नमाज़ पढ़ने के साथ शुरू हो जाती थी ।
  5. संतुष्टि = अपनी माँ के साथ बैठकर खाना खाने के बाद अब्दुल कलाम संतुष्टि का अनुअभव करते थे।

Conclusion

इस मेरा बचपन नोट्स (Mera bachpan notes) के बारे में आपके कोई विचार हो तो जरूर Comments box में लिखिएगा।

आप हमारे अन्य 10th Notes को जरूर पढ़िए

अब्दुल कलाम जी के जीवन के बारे में आप अंग्रेजी में जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Dr. A.P.J. Abdul Kalam

Visited 642 times, 1 visit(s) today

Leave a comment

error: Content is protected !!