कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया “Quiz in Hindi / mirch masala 1 / 8th Hindi” आपके हिंदी विषय ज्ञान को परखने का एक अद्भुत अवसर है। यह Quiz in hindi mirch masala 1 अध्याय पर आधारित है और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं, जो आपके विषय की समझ का व्यापक मूल्यांकन करते हैं।
इस Quiz in hindi में भाग लेने पर न केवल आप अपने knowledge को जान पाएंगे, बल्कि प्रत्येक प्रश्न तथा उनसे संबंधित उत्तर को पढ़ने के बाद आपके सीखने के अनुभव में भी बढ़ोत्तरी होगी।
चाहे आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हों या खुद को चुनौती देना चाहते हों, यह Quiz in hindi mirch masala 1 से संबंधित विषय की आपकी समझ को गहरा करने के लिए एक अति उत्तम उपाय है। अभी क्विज़ लें और देखें कि आप मिर्च-मसाला 1 के बारे में कितना जानते हैं!
अत: आपसे निवेदन है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले जिस पृष्ठ पर Quiz in hindi / mirch masala 1 कूट प्रश्न पूछे गये हैं उसे आप एक बार जरूर पढ़ें। आपकी सुविधा के लिए उस पाठांश की जानकारी निम्न परिच्छेदों में दी गई है।
Quiz in hindi / mirch masala 1
Quiz in hindi / mirch masala 1 – पाठांश :
एक दिन शाम को भोलू आँगन में बैठकर दूध पी रहा था। उसे खाँसी आयी, दूध का लोटा लुढ़क गया तथा थोड़ा-सा दूध मुँह से निकलकर ज़मीन पर फैल गया।
फैले दूध में उसको दो पंख दिखाई दिये । वह घबरा गया। अपनी पत्नी हीरा को बुलाकर कहा – ‘देखो, तुम किसीसे नहीं कहोगी तो मैं तुमसे एक बात बताऊँ ।’ ‘कसम से, किसीसे नहीं कहूँगी’ – पत्नी बोली । भोलू ने दूध में पंख की बात बता दी।
उपर्युक्त पाठांश से कूट प्रश्न में भाग लेकर, आपको उनमें से सही उत्तर का चयन कर Submit करना है। यह पूर्ण होने पर अंत में आप Result देखकर अपने स्तर को जाँच सकते हैं।
Quiz in hindi / mirch masala 1- sheet :
Quiz in hindi / mirch masala 1 – Conclusion :
प्रिय छात्रों अब तक आपने इस Quiz in hindi / mirch masala 1 प्रतियोगिता में भाग लेकर अच्छे अंक प्राप्त किए होंगे। हमे उम्मीद है कि आपके ये प्रश्न पसंद आए होंगे। इस लेख से संबंधित अगर आप कुछ पूछना चाहते हो तो जरूर Comments लिखिएगा। Best Of Luck
अवश्य भाग लें :
-
Quiz in hindi / kashmiri seb 2 / 10th hindi / very important
-
Kashmiri seb quiz 1/10th class hindi mcq quiz/very important
-
Mathrubhumi poem quiz/20 amazing questions/मातृभूमि quiz
-
Jay jay bharat mata poem quiz part 1/amazing quiz questions
-
Prarthana hindi poem quiz/10 amazing questions/are you ready
पाठ से संबंधित अतिरिक्त जानकारी :
Source : Makkala Vani Youtube channel