10th Sur shyam poem notes, सूर-श्याम, Very Important Answers

10th Sur shyam poem notes लेख के अंतर्गत 10वीं कक्षा सूर-श्याम पद से संबंधित सम्पूर्ण नोट्स को आपके लिए लिखा गया है।

यह 10th hindi Sur shyam poem notes आनेवाले परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर ठीक से इस Sur shyam poem notes की तैयारी नहीं करेंगे तो साल भर मेहनत करने के बावजूद हम पूर्ण अंक से चूक जाएंगे। अत: सही नोट्स को लेखर पढ़ाई करना बहुत जरूरी हो जाता है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से इस 10th hindi Sur shyam poem notes को पढ़ना शुरू करते हैं। 

10th Sur shyam poem notes

Sur shyam poem notes
Sur shyam poem notes

I. एक वाक्य में उत्तर लिखिए :

1. सूर-श्याम पद के रचियता कौन हैं?

उत्तर : सूर-श्याम पद के रचियता कवि सूरदास जी हैं।

2. कृष्ण की शिकायत किसके प्रति है?

उत्तर : कृष्ण की शिकायत बड़े भाई बलराम के प्रति है।

3. यशोदा और नंद का रंग कैसा था?

उत्तर : यशोदा और नंद का रंग गोरा था।

4. चुटकी दे-देकर हँसनेवाले कौन थे?

उत्तर : चुटकी दे-देकर हँसनेवाले ग्वाल-बाल थे।

5. यशोदा किसकी कसम खाती है?

उत्तर : यशोदा गोधन(गाय) की कसम खाती है।

6. बालकृष्ण किससे शिकायत करता है?

उत्तर : बालकृष्ण अपनी माता यशोदा से शिकायत करता है।

7. बलराम के अनुसार किसे मोल लिया गया है?

उत्तर : बलराम के अनुसार बालकृष्ण को मोल लिया गया है।

8. बालकृष्ण का रंग कैसा था?

उत्तर : बालकृष्ण का रंग काला / साँवला था।

II. दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखिए :

1. कृष्ण बलराम के साथ खेलने क्यों नहीं जाना चाहता?

उत्तर : बलराम कृष्ण को बहुत चिढ़ाता है। वह कहता है कि तुम्हें यशोदा माँ ने जन्म नहीं दिया है बल्कि मोल लिया है। इसी गुस्से के कारण कृष्ण बलराम के साथ मैं खेलने नहीं जाना चाहता।

2. बलराम कृष्ण के माता-पिता के बारे में क्या कहता है?

उत्तर : तुम्हारे माता-पिता कौन हैं ? नंद और यशोदा तो गोरे हैं, लेकिन तुम क्यों काले हो? इस प्रकार बलराम कृष्ण के माता-पिता के बारे में कहता है।

3. कृष्ण अपनी माता यशोदा के प्रति क्यों नाराज़ है?

उत्तर : कृष्ण अपनी माता यशोदा से इसलिए नाराज़ है कि वह केवल कृष्ण को ही मारती है और बड़े भाई बलराम पर गुस्सा तक नहीं करती।

4. बालकृष्ण अपनी माता से क्या-क्या शिकायतें करता है ?

उत्तर : बालकृष्ण अपनी माता से शिकायत करता है कि – “भाई मुझे बहुत चिढ़ाता है। वह कहता है कि तुम्हें यशोदा माँ ने जन्म नहीं दिया है बल्कि मोल लिया है। तुम्हारे माता-पिता कौन है? नंद और यशोदा तो गोरे हैं, लेकिन तुम्हारा शरीर क्यों काला है? माँ, तुमने केवल मुझे ही मारना सीखा है और भाई पर कभी गुस्सा नहीं करती।”

5. यशोदा कृष्ण के क्रोध को कैसे शांत करती है?

उत्तर : यशोदा कृष्ण के क्रोध को शांत करने के लिए इस प्रकार कहती है – “हे कृष्ण ! सुनो । बलराम जन्म से ही चुगलखोर है। मैं गोधन की कसम खाकर कहती हूँ, मैं ही तेरी माता हूँ और तुम मेरे पुत्र हो।”

10th Hindi Sur shyam poem notes video

Soure : Rk Karnataka Hindi 

III. चार-छ: वाक्यों में उत्तर लिखिए :

1. पद का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए ।

भावार्थ :

प्रस्तुत पद में बालकृष्ण अपनी माता से शिकायत करता है कि – “दाऊ भैया मुझे बहुत चिढ़ाता है। वह कहता है कि तुम्हें यशोदा माँ ने जन्म नहीं दिया है बल्कि मोल लिया है। इसी गुस्से के कारण उसके साथ मैं खेलने नहीं जाना चाहता।

वह मुझे बार-बार पूछता है कि तुम्हारे माता-पिता कौन है? नंद और यशोदा तो गोरे हैं, लेकिन तुम्हारा शरीर क्यों
काला है? यह सुनकर सब ग्वाल मित्र चुटकी बजा-बजाकर हँसते हैं। ऐसे दाऊ भैया ने उन्हे सिखाया है।

माँ, तुमने केवल मुझे ही मारना सीखा है और भाई पर कभी गुस्सा नहीं करती।” कृष्ण के क्रोध और उसकी बातों को सुनकर यशोदा खुश हो जाती है। कृष्ण के समाधान के लिए कहती है कि “हे कृष्ण ! सुनो । बलराम जन्म से ही चुगलखोर है। मैं गोधन की कसम खाकर कहती हूँ, मैं ही तेरी माता हूँ और तुम मेरे पुत्र हो।”

IV. पध्यभाग पूर्ण कीजिए :

1. गोरे नंद जसोदा गोरी, तुम कत स्याम सरीर।

चुटकी दै दै हँसत ग्वाल, सब सिखै देत बलबीर॥

2. सुनहु कान्ह बलभद्र चबाई, जनमत ही को धूत।

‘सूर’ स्याम मोहिं गोधन की सौं, हौं माता तू पूत॥

V. Sur shyam poem notes अनुरूपता :

10th hindi Sur shyam poem notes anurupata
10th hindi Sur shyam poem notes anurupata
  1. बलभद्र : बलराम :: कान्ह : कृष्ण
  2. जसोदा : माता :: नंद : पिता
  3. रीझना : मोहित होना :: खिझाना : चिढ़ाना
  4. बलबीर : बलराम :: जसोदा : यशोदा

VI. Sur shyam poem notes जोड़कर लिखिए :

10th Sur shyam poem notes match the following
10th Sur shyam poem notes match the following

              अ          ब

  1. सूरदास का जन्म सन् 1540
  2. सगुण भक्तिधारा की कृष्ण भक्ति शाखा
  3. उत्तर प्रदेश का रुनकता सूर का जन्मस्थान
  4. सूरदास जी की मृत्यु सन् 1642

VII. सही शब्द चुनकर लिखिए :

(चुगलखोर, गोरी, श्याम, चुटकी, बाल-लीला)

  1. जसोदा – गोरी
  2. कृष्ण – श्याम
  3. ग्वाल मित्र – चुटकी
  4. बलराम – चुगलखोर
  5. कृष्ण की – बाल-लीला

VIII. आधुनिक रूप लिखिए :

Sur shyam poem notes new words
Sur shyam poem notes new words

जैसे : मैया माता

  1. मोहिं – मुझे
  2. मोसों – मुझसे
  3. रिस – क्रोध
  4. सरीर – शरीर
  5. सिखै – सिखाना

जैसे : मैया माता

  1. जसुमति – यशोदा
  2. धूत – दुष्ट
  3. कान्ह – कृष्ण
  4. पूत – पुत्र
  5. जनमत – जन्म

Conclusion

जैसे कि आप ऊपर इस लेख को पढ़ चुके हैं। इस 10th Sur shyam poem notes के अंतर्गत एक अंक के प्रश्न से संबंधित तथा दो – तीन अंक से संबंधित उत्तर, रिक्त स्थान पूर्ण कीजिए, अनुरूपता, जोड़कर लिखना, शब्दों के नए रूप को लिखना आदि अंशों से संबंधित उत्तरों पर बहुत ही विस्तार रूप  से लिखा गया है।

प्रिय छात्रों आपसे निवेदन है कि आप इस 10th Sur shyam poem notes को ठीक से पढ़ाई कर इसका अभ्यास करें‌। ताकि आनेवाले वार्षिक परीक्षा में आपको पूर्ण अंक मिल सकें। इस 10th Sur shyam poem notes से संबंधित आपके कोई Doubts या विचार हो तो जरूर निम्न Comments box में लिखें।

FAQs बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. 1. सूर-श्याम पद के रचियता कौन हैं?

    उत्तर : सूर-श्याम पद के रचियता कवि सूरदास जी हैं।

  2. 2. कृष्ण की शिकायत किसके प्रति है?

    उत्तर : कृष्ण की शिकायत बड़े भाई बलराम के प्रति है।

  3. 3. यशोदा और नंद का रंग कैसा था?

    उत्तर : यशोदा और नंद का रंग गोरा था।

  4. 4. चुटकी दे-देकर हँसनेवाले कौन थे?

    उत्तर : चुटकी दे-देकर हँसनेवाले ग्वाल-बाल थे।

  5. 5. यशोदा किसकी कसम खाती है?

    उत्तर : यशोदा गोधन(गाय) की कसम खाती है।

  6. 6. बालकृष्ण किससे शिकायत करता है?

    उत्तर : बालकृष्ण अपनी माता यशोदा से शिकायत करता है।

  7. 7. बलराम के अनुसार किसे मोल लिया गया है?

    उत्तर : बलराम के अनुसार बालकृष्ण को मोल लिया गया है।

  8. 8. बालकृष्ण का रंग कैसा था?

    उत्तर : बालकृष्ण का रंग काला / साँवला था।

अच्छे अंक के लिए इन Notes को जरूर पढ़िए

अतिरिक्त जानकारी 
Visited 2,310 times, 22 visit(s) today

Leave a comment

error: Content is protected !!